Lipstick Shades: लिपस्टिक्स के 5 ऐसे ट्रेडिंग शेड्स, जिसे आप किसी भी मौसम में लगाएं, दिखेंगी ग्लैमरस एंड खूबसूरत
मेकअप किट ऑक्सब्लड लिपस्टिक के बिना अधूरी है. यह आपके चेहरे और होठों के निखारने के लिए यह शेड्स काफी अच्छी है. यह मेकअप को सटल और मिनिमल रखने का काम करती है साथ ही यह कलर पूरे मेकअप को निखारने का काम करती है.
ब्राइट रेड्स लिपस्टिक आज की लड़कियों का काफी पसंदीदा शेड्स है. यह सभी लड़कियों पर काफी ज्यादा अच्छा लगता है. ये मेकअप किट में आप रख सकते हैं. होठों पर साइन लाने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्राइट और वायबब्रेंट रेड लिप ग्लॉसेस लगा सकती हैं.
ब्राउनिश न्यूड हर तरह की स्किन टोन पर काफी अच्छा लगता है. यह लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग है. यह किसी भी कलर की शेड्स वाली लड़की पर अच्छा लगता है.
पिंक कलर की मेजेंटा शेड मीडियम डार्क स्किन टोन वाली लड़कियों पर काफी अच्छा लगता है. यह लिपस्टिक एयर- वहीप्ड और अल्ट्रा- पिगमेंटेड फॉर्मूला से बनी है. जो मैट फिनिश लुक देती है.
बोल्ड फ्यूशिया पिंक का ये शेड लाइट मीडियम स्किन टोन वालों के लिए अच्छा होता है. यह लिपस्टिक वॉटर रेजिस्टेंट है और इसमें कोलेजन भी है.