अपने पैतृक गांव में कुमार विश्वास ने बनाया सपनों का आशियाना, देखें आलीशान बंगले की तस्वीरें
कुमार विश्वास ने अपना घर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने पैतृक गांव पिलखुआ में बनाया है.
इसके साथ ही उनके नए घर के एक हिस्से में लाइब्रेरी भी बनाई गई है.
उन्होंने घर के अंदर काफी बड़ा लॉन भी बनवाया है, जिसमें अक्सर उन्हें काम करते देखा गया है.
घर की चारदीवारी के अंदर जमीन के एक बड़े हिस्से में खेती भी होती है.
कुमार विश्वास ने अपने घर में गन्ने का रस निकालने के लिए एक मशीन भी लगा रखी है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुमार विश्वास अपने इस नए घर की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.
कुमार विश्वास ने अपने घर में गाय भी पाल रखी हैं.
जहां एक ओर आधुनिकता की दौड़ में ज्यादातर लोग शहरों का रुख करते हैं, वहीं हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने अपने पैतृक गांव में अपना आलीशान घर बनाया है.
कुमार विश्वास ने अपने इस घर को पूरी तरह से गांव के लुक में बनवाया है. कुमार ने अपने इस बेहद खूबसूरत घर को केवी कुटीर नाम दिया है..
कुमार विश्वास ने अपने घर में एक छोटा सा स्टूडियो भी बनाया है. जिसमें उन्हें अक्सर वक्त बिताते देखा गया है.
कुमार विश्वास को अक्सर अपने घर में गाय की सेवा करते देखा जा सकता है. जिससे जुड़ी त्सवीरें वह समय समय पर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.