इस एक बियर की कीमत में खरीद लेंगे आलिशान बंगला, जानिए इसका नाम
हम दुनिया की जिस सबसे महंगी बियर की बात कर रहे हैं. उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने पैसे में आप दिल्ली में एक बंगला खरीद सकते हैं. कई लग्जरी गाड़ियां खरीद सकते हैं.
अब आते हैं सबसे महंगी बियर के नाम पर. दुनिया की सबसे महंगी बियर का नाम है ऑलसोप्स आर्टिक एले (Allsopp's Artic Ale). ये बियर आपको हर शराब की दुकान पर नहीं मिलेगी.
सबसे महंगी बियर की बात करें तो इस बियर की कीमत 5 लाख डॉलर है. भारतीय रुपये में इसे कनवर्ट करें तो यह 4 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगा.
कहा जाता है कि ये बियर इसलिए इतनी महंगी है क्योंकि यह 140 साल से ज्यादा पुरानी है. इसे अब तक संभाल के रखा गया है. हालांकि, इसे अब कोई पी नहीं सकता. ये सिर्फ सजाने के काम आ सकती है.
पीने वाली महंगी बियर की बात करें तो इसमें टॉप पर है अंटार्कटिक नेल एले (Antarctic Nail Ale) ये आपको ज्यादातर दुकानों पर बिकती मिल जाएगी. इस बियर की कीमत की बात करें तो इसके एक बोतल की कीमत 1 लाख 36 हजार रुपयों से ज्यादा है.
वहीं दूसरे नंबर पर ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री (BrewDog The End of History) बियर है. यह एक स्कॉटिश बियर है. इसकी कीमत की बात करें तो ये 57 हजार रुपये से ज्यादा है.