मर्दों को क्यों पसंद आती हैं लंबे बालों वाली महिलाएं, जानिए क्या कहता है विज्ञान?
साल 2004 की एक रिपोर्ट की मानें तो लंबे बालों वाली महिलाएं पुरुषों को ज्यादा आकर्षित करती हैं. जिनके लंबे बाल गर्दन और बाहों से नीचे आते हैं उनको पुरुष स्वस्थ, युवा और सेक्सी मानते हैं.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो पुरुष लंबे बालों वाली महिलाओं को स्वस्थ और अच्छे जीन के संकेत के रूप में भी देखते हैं. वहीं पुराने जमाने में भी लंबे बालों पर जोर दिया जाता था. यह सुंदरता और अच्छी हेल्थ दोनों के लिए जरूरी हैं.
कई स्टडीज की मानें तो पुरुषों की पसंद लंबे बाल स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता के लिए अच्छा संकेत माने गए हैं. इसके अलावा महिलाओं के शरीर में हाई लेवल का एस्ट्रोजन हार्मोन लंबे और घने बालों को बढ़ावा देता है.
भारतीय संस्कृति की बात करें तो यहां लंबे बाल ट्रेडिशनल ब्यूटी का हिस्सा माने गए हैं. फिल्मों, किताबों मे अक्सर लंबे बालों वाली महिलाओं को अट्रैक्टिव दिखाया गया है. इस वजह से भी पुरुषों पर गहरा असर होता है.
साइकोलॉजी की बात करें तो लंबे बालों को अक्सर सेक्सुअल अट्रैक्शन के रूप में देखा जाता है. जैसे कि लंबे बालों को घुमाना और फ्लर्ट के लिए उनका पॉपुलर इस्तेमाल किया जाता है.
पुरुषों के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से लंबे बाल आकर्षक गुण के रूप में देखे जाते हैं, क्योंकि पुरुषों का ध्यान महिलाओं के लंबे बालों पर ज्यादा जाता है.
इस तरह से लंबे बालों वाली लड़कियों को पसंद करने के और भी कई कारण हर लड़के के लिए अलग-अलग भी हो सकते हैं.