Delhi Rains: जलभराव और ट्रैफिक जाम से दिल्ली का हाल बेहाल, BJP सरकार की तैयारियां साबित हुईं फुस्स!
दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए. कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लोग बारिश के कई घंटों बाद भी परेशान हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
बारिश के कारण ITO, मिंटो रोड, धौला कुआं, द्वारका, महिपालपुर, दिल्ली कैंट, मोती बाग, मूलचंद और रिंग पर कई घंटों बाद तक पानी भरा हुआ है, ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित है. इन सड़कों पर पानी लबालब भरा है. तीन रेलवे अंडर पास भी भारी बारिश की वजह से लबालब भर गया.
दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर बड़े पैमान पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ. विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के तीन बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं.
दिल्ली एनसीआर में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा.
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है.