रूस पर परमाणु हमला होते ही खत्म हो जाएगी आधी दुनिया! जानें क्या है पुतिन का 'डेड हैंड सिस्टम'
व्लादिमिर पुतिन के पास विनाशकारी परमाणु हथियारों की घातक प्रणाली है, जो कि पूरी दुनिया का सफाया कर सकती है.
इसे ही रूस का डेड हैंड कहा जाता है. दरअसल शीत युद्ध के वक्त सोवियत संघ ने एक ऐसी घातक परमाणु हथियार प्रणाली विकसित की थी जो कि विश्व को खत्म कर सकती थी.
यह बिना किसी इंसानी आदेश के अपने सभी परमाणु हथियार लॉन्च कर सकता था.
कहा जाता है कि रूस के सभी परमाणु हथियार ऑटोमेटेड परमाणु हथियार नियंत्रण प्रणाली या परिधि से जुड़े हुए हैं.
इसी परिधि को डेड हैंड कहा जाता है. संकट की स्थित में जब अगर अमेरिका की ओर से पहला हमला हो तो उच्च पदों पर बैठे अधिकारी इस परिधि को एक्टिव कर सकते हैं.
यह परिधि या पैरामीटर एक बार चालू होने के बाद परमाणु हमले के जवाब में पूरे रूस के परमाणु शस्त्रों को लॉन्च कर सकता है.
यह सुनिश्चित करता था कि पहला हमला करने वाला पक्ष भी जिंदा नहीं बचेगा, इसीलिए इसे डेड हैंड कहा गया है.