अंतरिक्ष में क्यों नहीं गिरता धरती का पानी? जानिए क्या कहता है साइंस
एबीपी लाइव | 26 Apr 2024 09:41 AM (IST)
1
आपके इस सवाल का जवाब साइंस के पास है. जिसका जवाब गुरुत्वाकर्षण बल है.
2
दरअसल पदार्थों का एक-दूसरे की ओर आकर्षित होने की प्रवृत्ति को गुरुत्वाकर्षण क़हते हैं. इसके बल से वस्तुएं पृथ्वी पर नीचे गिरती है.
3
गुरुत्वाकर्षण के नियम के मुताबिक़, पानी का हर एक मॉलिक्यूल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा सेंटर ऑफ अर्थ की ओर आकर्षित होता है.
4
पानी के मॉलिक्यूल सूरज और दूसरे ग्रहों से भी आकर्षित होते हैं, लेकिन ये सभी ग्रह बल पृथ्वी के आकर्षण की तुलना में बहुत कमजोर है.
5
पृथ्वी का 71 फ़ीसदी हिस्सा पानी से ढका हुआ होता है. 1.6 प्रतिशत पानी ज़मीन नीचे है और 0.001 प्रतिशत वाष्प और बादलों के रूप में है.