Shukra Asta 2024: अस्त हुआ शुक्र, धन हानि से बचने के लिए ये 3 राशियां करें खास उपाय
शुक्र 25 अप्रैल 2024 से अस्त हो चुके हैं. शुक्र का उदय 29 जून 2024 को रात 07.52 मिनट पर होगा. कुल 66 दिन तक सभी मांगलिक कार्य पर रोक रहेगी. क्योंकि शुक्र के अस्त होने पर शुभ काम बंद हो जाते हैं.
ग्रहों के अस्त होने पर इनका शुभ प्रभाव कम होने लगता है. शुक्र अस्त अवस्था में होता है तो कुछ जातकों के विवाह में बाधा आती है. दांपत्य जीवन से सुख चला जाता है, प्रेम संबंध में सफलता नहीं मिलती. धन हानि की संभावनाएं बढ़ जाती है.
अस्त शुक्र की अशुभता से बचने के लिए शुक्रवार को सफेद चीजें जैसे दही, चीनी, सफेद रंग के वस्त्र, दूध, नारियल का दान करें.
शुक्र का अस्त होना आपकी आर्थिक स्तिथि को कमजोर कर सकते है, बेवजह के खर्चे बढ़ते हैं. इस पर काबू पाने के लिए शुक्रवार, पूर्णिमा पर खासतौर से 10 साल से कम उम्र की कन्याओं को खीर खिलाएं.
शुक्र के अस्त होने पर कर्क, वृषभ, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में शुक्र के उदय होने तक रोजाना ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मन्त्र का जाप करें. इससे कुंडली में शुक्र बलवान होगा.
शुक्र को मजबूत बनाने के लिए मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. रोजाना सुगंधित इत्र लगाएं.