Richest Mughal Emperor: मुगलों में कौन था सबसे अमीर बादशाह, जान लीजिए उनकी दौलत?
अकबर के शासनकाल के दौरान मुगल साम्राज्य का दुनिया की जीडीपी में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा था. आज के हिसाब से यह एक चौंकाने वाला आंकड़ा है.
इतिहासकारों के मुताबिक अकबर की दौलत आज के मूल्यों के हिसाब से देखी जाए तो 21 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी. यही बात उसे दर्ज इतिहास के सबसे अमीर लोगों में शामिल करती है.
लगभग 1600 के आसपास अकबर का सालाना राजस्व 1.75 करोड़ पाउंड था. यह उसी समय ब्रिटिश के पूरे खजाने से ज्यादा था. उस समय ब्रिटिश का खजाना लगभग 1.6 करोड़ पाउंड था.
अकबर ने दक्षिण एशिया के लगभग 90% हिस्से पर शासन किया. उसके सुधारों, खासकर मानकीकृत भूमि राजस्व प्रणाली ने स्थिर आय को पक्का किया था और भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ राज्य की कमाई को भी काफी बढ़ाया था.
अकबर के अधीन मुगल खजाने में सोने, चांदी, हीरे और दुर्लभ रत्न थे. इस दौलत को रखने के लिए शाही महलों के अंदर काफी ज्यादा सुरक्षित कमरे बनाए गए थे.
शाहजहां और औरंगजेब जैसे बाद के बादशाहों के अधीन भी मुगल साम्राज्य काफी अमीर बना रहा. औरंगजेब के शासनकाल में 1700 ईस्वी तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था.