Handshake History: कब शुरू हुई थी हाथ मिलाने की परंपरा, किसने सबसे पहले मिलाया था हाथ?
हाथ मिलाने का सबसे पुराना रिकॉर्ड 9वीं सदी ईसा पूर्व का है. एक पत्थर के नक्काशी में असीरिया राजा शलमनेसर III को बेबीलोन के शासक मर्दुक जाकिर शुमी I के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.
प्राचीन ग्रीस में हाथ मिलाने को डेक्सियोसिस के नाम से जाना जाता था. यह समानता, दोस्ती और आपसी सम्मान का प्रतीक था. ग्रीक मूर्ति और लेखों में जिसमें होमर के महाकाव्य भी शामिल हैं, अक्सर योद्धाओं और सहयोगियों के बीच संबंधों को दिखाने के लिए हाथ मिलाने का इस्तेमाल किया जाता था.
रोमन लोगों ने छिपे हुए हथियारों की जांच के लिए हाथ मिलाने के तरीके को अपनाया था. लोग अक्सर कलाई या फिर बांह को पकड़ते थे ताकि यह पक्का हो सके कि दूसरा व्यक्ति चाकू नहीं छुपा रहा.
हाथ मिलाने के पीछे शांतिपूर्ण इरादा दिखाना भी था. क्योंकि हथियार आमतौर पर सीधे हाथ में रखे जाते थे इसलिए उसे खुले तौर पर आगे बढ़ाने से यह साबित होता था कि व्यक्ति का कोई नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं है.
मध्य युग के दौरान लोग ज्यादा जोर से हाथ मिलते थे. ऐसा इसलिए ताकि इस बात को पक्का किया जा सके कि आस्तीन में कोई हथियार छिपा है या नहीं. इसी के साथ 17वीं सदी में क्वेकर लोगों ने हाथ मिलाने को रोजाना के अभिवादन के तौर पर लोकप्रिय बनाया.
जो हिंसा को रोकने के तरीके के रूप में शुरू हुआ वह धीरे-धीरे भरोसे और सम्मान के संकेत में बदल गया. आज हाथ मिलाना अपनापन जताने और दोस्ती दिखाने के रूप में इस्तेमाल होता है.