Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या पर सूर्य मंगल की युति से बना आदित्य मंगल योग, इन राशियों को होगा लाभ
शुक्रवार 19 दिसबर 2025 को आज साल की आखिरी पौष अमावस्या है. अमावस्या तिथि की शुरुआत सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर हो चुकी है, जिसका समापन 20 दिसंबर 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. 19 दिसंबर को पूरे दिन अमावस्या तिथि रहेगी और इसलिए आज ही पौष अमावस्या मनाई जा रही है.
पौष अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, शास्त्रों में इसे छोटा पितृ कहा जाता है. यह तिथि स्नान, दान और पितृ तर्पण के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसी के साथ आज ग्रह-नक्षत्रों की चाल में भी अद्भुत रहेगी.
पौष अमावस्या पर सूर्य और मंगल दोनों ग्रह धनु राशि में विराजमान हैं, जिससे मंगल आदित्य या मंगलादित्य योग का निर्माण हुआ है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के मुताबिक पौष अमावस्या पर बने इस योग का लाभ 3 राशियों को मिलेगा.
सिंह राशि- सूर्य-मंगल की युति से बने आदित्य मंगल योग का लाभ सिंह राशि वाले जातकों को मिलेगा. आपके आय, निवेश और धन संचय में वृद्धि होगी. करियर को नई दिशा मिलेगी. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप सकारात्मक जीवन का आनंद लेंगे.
तुला राशि- आपके लिए भी यह युति बहुत शुभ साबित होगी. खर्चों में कमी आएगी और सफलता की राह मजबूत होगी. पौष अमावस्या के दिन आज गरीबों में दान करें. इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
धनु राशि- मंगल आदित्य योग आपकी राशि में ही बना है, जिससे कि इसका शुभ फल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लाएगा. धन लाभ के योग बनेंगे या बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है.