क्या है खबास हाउस? यहूदी लोग वहां क्या करते हैं, भारत से है कनेक्शन
एबीपी लाइव | 17 Oct 2023 04:45 PM (IST)
1
खबास हाउस एक तरह का कम्युनिटी सेंटर होता है. जहां उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.
2
अगर किसी यहूदी को रोजगार से लेकर अपने बच्चे के शिक्षा के लिए मदद की जरूरत होती है तो उसे इस सेंटर में मिलता है.
3
इस सेंटर में लेक्चर और धार्मिक सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं. खास क्लासेज चलाई जाती हैं. इजरायल के लोगों को खास सुविधा मिलती है. दुनिया के 85 से अधिक देशों में 3500 से अधिक खबास हाउस हैं. भारत के हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में भी खबास हाउस हैं.