इस शहर में खुला Nothing का पहला ऑफिशियल सर्विस सेंटर, मिलेगी ये खास सर्विस
ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर पूरे दुनिया में मोबाइल के डिजाइन पैटर्न में बदलाव लेन वाली कंपनी नथिंग ने भारत में कुछ महीने पहले Nothing Phone 2 लॉन्च किया है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसमें आपको 50+50MP के दो कैमरा मिलते हैं.
इस बीच, कंपनी ने भारत में अपना पहला ऑफिशियल सर्विस सेंटर खोला है. इस सर्विस सेंटर की खास बात ये है कि इसमें 2 घंटे के भीतर प्रोडक्ट रिपेयर होकर कस्टमर को मिलेगा. आने वाले दिनों में कंपनी 4 और ऑफिशियल सर्विस सेंटर भारत में खोलेगी.
कंपनी का ये सर्विस सेंटर कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के इंदिरानगर में खोला गया है. ये सर्विस सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला है. सिर्फ रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन ये स्टोर बंद रहेगा.
इस सर्विस सेंटर में 20 लोगों के रुकने के लायक की जगह मौजूद है. जितने देर में आपका फोन ठीक होकर आपके आस आएगा, तब तक आप सर्विस सेंटर में मौजूद Arcade गेमिंग का मजा ले सकते हैं.
सर्विस सेंटर में एक मीटिंग रूम और कांफ्रेंस रूम भी है.