व्हिस्की, रम, वोदका या फिर बीयर...भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये वाली ड्रिंक
भारत में रम, बीयर और वोदका की बजाय यहां व्हिस्की के दीवाने हैं. अगर आप भी शराब के शौकीन हैं, या फिर कुछ मौकों पर पीना पसंद करते हैं तो आपको भी व्हिस्की के कुछ ब्रांड के नाम तो जुबान पर याद होंगे.
भारत में लोग सबसे ज्यादा व्हिस्की को ही पसंद करते हैं और इसका बड़ा कारोबार है. खबरों की मानें तो देश में जितनी भी शराब बिकती है, उसमें से 60% से ज्यादा व्हिस्की की हिस्सेदारी है.
रम, बीयर और वोदका भी भारत में लोकप्रिय हैं, लेकिन उनकी खपत व्हिस्की की तुलना में कम है. इतना ही नहीं व्हिस्की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत पसंद की जाती है.
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले 20 व्हिस्की ब्रांड्स में आधे से ज्यादा तो भारत के हैं. भारत के शराब बाजार में दो-तिहाई के आसपास हिस्सा व्हिस्की का ही है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब दुनिया के बाजारों में कारोबार को लेकर चुनौती है, ऐसे में भी भारतीय व्हिस्की अपनी अलग रफ्तार से आगे बढ़ रही है. आने वाले पांच सालों में करीब 10 करोड़ के आसपास ऐसे लोग हो जाएंगे, जो कि कानूनी रूप से शराब का सेवन कर सकते हैं.
अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में शराब का कारोबार कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि इसके चाहने वाले बहुतायत में हैं.
भारत में व्हिस्की के चाहने वाले इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि यह किफायती दामों में लोगों को उपलब्ध हो जाती है.