टीवी की खुशी कुमारी गुप्ता बन जीता सबका दिल! अब क्या करती हैं एक्ट्रेस?
सनाया ईरानी ने 2007 में टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे. लेकिन ये बहुत कम लोगों को ही पता है कि एक्ट्रेस का पहला मॉडलिंग पोर्टफोलियो बोमन ईरानी के किया था. सनाया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 से की और इसके बाद ही उन्होंने टीवी शोज में काम करना शुरू किया. स्क्रीन पर एक्ट्रेस को पहली बार 2006 में आई फिल्म फना में कैमियो रोल में देखा गया था. इसके अलावा वो 2019 में आई फिल्म घोस्ट में भी काम कर चुकी हैं.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल में काम किए लेकिन इस प्यार को नाम दूं में खुशी कुमारी गुप्ता के किरदार ने उन्हें नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इस सीरियल ने उन्हें घर–घर पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने मिले जब हम तुम और रंगरसिया जैसे फेमस सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. यहां भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.
2007 से 2019 तक वो एक्टिंग की दुनिया में काफी एक्टिव थीं. अब उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है और सनाया बेहद खूबसूरत लगती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस को स्क्रीन से दूर रहते ही देखा गया है.
सनाया अपने कमबैक के लिए रेडी हैं लेकिन उन्हें ढंग के प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर देखा गया है कि वो ज्यादातर अपने घर को संभालने में और पार्टीज में बिजी रहती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें टाइपकास्ट किया गया है. सनाया ने खुलासा किया था कि जब वो इंडस्ट्री में एक्टिव थीं तब उनके गोरे रंग का मजाक उड़ाया जाता था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि कई बार ऐसा हुआ कि मेकअप आर्टिस्ट ने डार्क स्किन टोन का कलर फाउंडेशन में मिक्स किया है ताकि सनाया का स्क्रीन पर स्किन टोन नॉर्मल नजर आए. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि गोरे रंग के कारण उन्हें बहुत बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
सनाया ईरानी को आखिरी बार पर्दे पर 2024 में रिलीज हुई शौर्य फिल्म वेद एंड आर्या में देखा गया. आजकल वो अपने परिवार के साथ ही ज्यादातर समय बिताती हैं और ढंग के प्रोजेक्ट्स मिलने पर वो एक्टिंग की दुनिया पर फिर से वापसी भी करेंगी.