Top 5 Glamorous Women Leaders: ब्यूटी विद ब्रेन हैं देश की ये 5 महिला नेता, राजनीति में लगाती हैं ग्लैमर का तड़का
बंगाली सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस, सिंगर और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है. मिमी चक्रवर्ती ने 2019 में जादवपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर राजनीति में कदम रखा. तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी में मिमी चक्रवर्ती राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग, टीवी और फिल्मों में सक्रिय रही है. फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लेने वाली मिमी ने अपने एक्टिंग करियर की दुनिया से निकल कर संसद तक का सफर तय किया.
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां ने 2019 में बशीरहाट सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर राजनीति में एंट्री की थी. तृणमूल कांग्रेस के सांसद रह चुकी नुसरत अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रही. मिस कोलकाता का खिताब जीत चुकी नुसरत ने कम उम्र में राजनीति में अपनी जगह बनाई.
दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या स्पंदना जिन्हें रम्या के नाम से जाना जाता है. इन्होंने फिल्मों में सफलता के बाद राजनीति की राह चुनी. वहीं 2013 में कर्नाटक की मांड्या सीट से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची. कन्नड़, तमिल और तेलुगू सिनेमा में पहचान बन चुकी दिव्या बाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के प्रमुख भी रही.
समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव अपनी सादगी और शालीनता के लिए जानी जाती है. वह कन्नौज और मैनपुरी से लोकसभा सांसद रह चुकी है और वर्तमान में 18वीं लोकसभा की सदस्य है. लखनऊ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट डिंपल यादव राजनीति में शांत लेकिन प्रभावशाली उपस्थिति के लिए पहचानी जाती है.
असम की पूर्व विधायक और भाजपा नेता अंगूरलता डेका मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी है. उन्होंने 2015 में राजनीति में कदम रखा और बटाद्रवा सीट से जीत हासिल की. असमिया और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी अंगूर लता ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई.