अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रहे हैं तीन एस्टेरॉइड, पढ़िए क्या कहती है रिपोर्ट
इनमें से दो एस्टेरॉइड MT-1 एस्टेरॉयड और ME-4 एस्टेरॉयड आने वाली 8 जुलाई को पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरेंगे. हालांकि, इस भारतीय लोग नहीं देख पाएंगे, लेकिन अमेरिका और यूरोप के लोग इस घटना को देख पाएंगे.
तीसरे एस्टेरॉयड की बात करें तो उसका नाम है UQ3 एस्टेरॉयड. UQ3 एस्टेरॉयड को लेकर कहा जा रहा है कि यह आने वाली 18 जुलाई को पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरेगा. इसकी लंबाई चौड़ाई की बात करें तो ये करीब 18 से 20 मीटर व्यास का होगा.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं. हर साल लगा रहता है कि कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है. लेकिन ऐसा होता नहीं है, ज्यादातर बार ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के नजदीक से ही गुजर जाते हैं.
पृथ्वी से आखिरी बार अगर किसी एस्टेरॉयड के टकराने की बात करें तो ये साल 2013 में हुआ था. साल 2013 में पृथ्वी से एक एस्टेरॉयड टकराया था. ये घटना रूस में हुई थी. हालांकि, अगर आप किसी बड़ी ऐसी घटना के बारे में बात करेंगे तो लगभग 100 साल से ज्यादा हो गए जब कोई बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया हो.
साल 2013 में रूस के चेल्याबिंस्क शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक उल्कापिंड गिरा था. यह उल्का पिंड जहां गिरा था वहां एक बड़ा सा गड्ढा हो गया था.
वहीं साल 2020 में भी एक खबर आई थी कि यूपी के साहिबाबाद में एक उल्का पिंड गिरा था. ये घटना रात के करीब 9 बजे हुई थी. हालांकि, ये उल्का पिंड ही था या किसी खराब सेटेलाइट का टुकड़ा ये आज तक साबित नहीं हो पाया.