इस शख्स के नाम है सबसे ज्यादा गोली खाने के बाद भी जिंदा रहने का रिकॉर्ड, ये है नाम
कौन सी बूलेट सबसे जल्दी इंसान को मार सकती है, ये किसी भी बंदूक पर निर्भर करता है. दुनियाभर में लंबी दूर तक निशाने लगाने वाली बंदूकें मौजूद हैं.
बता दें कि बंदूकों के कई प्रकार होते हैं. इनमें पिस्टल, रिवॉल्वर, शॉटगन, राइफल, और मशीन गन तक शामिल हैं.
आम इंसान लगभग हैंडगन और शॉटगन का इस्तेमाल करते हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा पिस्टल और रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया जाता है. पिस्टल कम दूरी की हैंडगन होती है, इसमें 10 इंच से भी छोटा बैरल होता है.
बता दें कि पिस्टल ऑटोमैटिक, सिंगल शॉट, और मल्टी चेंबर तीन तरह की होती है. वहीं रिवॉल्वर एक तरह की हैंडगन होती है. रिवॉल्वर में स्विंग आउट, टॉप ब्रैक, और फ़िक्स्ड सिलेंडर जैसे प्रकार होते हैं.
अब वापस सवाल पर आते है कि किस इंसान को सबसे अधिक बुलेट लगने के बाद भी वो जिंदा था? रिपोर्ट्स के मुताबिक 1995 में उत्तरी कैरोलिना के केनी वॉन नामक व्यक्ति को लगभग 20 बार गोली मारी गई थी.
केनी वॉन ने बताया था कि गोली सिर और दिल पर नहीं लगने के कारण ही वो बच पाए थे. बचने के पीछे एक उससे भी बड़ी वजह आत्मविश्वास था, क्योंकि हमले के समय जख्मी होने के बावजूद उन्होंने आंख बंद नहीं की थी.