बिल्ली जैसे दिखती है ये गिलहरी, इतने दूर तक लगा लेती है छलांग
अगर कोई आपसे पूछेगा कि क्या आपने कभी बिल्ली के आकार की गिलहरी देखी है? अधिकांश लोग इसका जवाब देंगे कि गिलहरी तो छोटी होती है और बिल्ली बहुत बड़ी होती है.
बता दें कि भारतीय विशाल गिलहरी को मालाबार विशाल गिलहरी के नाम से भी जाना जाता है. भारत के जंगलों में पाया जाने वाला यह रंग-बिरंगा जीव अपनी झाड़ीदार पूंछ समेत 3 फीट तक लंबा हो सकता है.
ये विशाल गिलहरी को मालाबार गिलहरी भी कहते हैं. इसमें मैरून, बैंगनी और नारंगी रंग के दिखते हैं. वहीं लंबी दूरी तक छलांग लगाने की इसकी क्षमता और इसका विविध आहार इसकी अनुकूलन क्षमता को दर्शाता है.
भारतीय विशाल गिलहरी को आवास के नुकसान और वनों की कटाई से खतरों का सामना करना पड़ता है. भारतीय विशाल गिलहरी दुनिया की सबसे बड़ी पेड़ गिलहरियों में से एक है. वे अपना अधिकांश जीवन पेड़ों पर बिताती हैं.
शायद ही कभी ज़मीन पर उतरती हैं. उनके आहार में मुख्य रूप से फल, मेवे, फूल और पेड़ की छाल शामिल हैं. वे पत्तियों और टहनियों से बड़े, गोलाकार घोंसले बनाती हैं, जो आमतौर पर छतरी के ऊपर होते हैं
इस गिलहरी की लंबी, झाड़ीदार पूंछ उन्हें पेड़ों की चोटी पर चलते समय संतुलन बनाए रखने में मदद करती है. उनमें गंध की तीव्र भावना होती है, जो उन्हें भोजन खोजने में मदद करती है. वे जरूरत पड़ने पर तैर भी सकती हैं, जबकि वे पेड़ों पर रहना पसंद करती हैं.