एक साथ कई लड़कों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं ये हसीना, बोलीं- 'अब इसका वक्त नहीं'
कल्कि केकलां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पहले अनुराग कश्यप से अचानक शादी फिर अचानक ही ब्रेकअप और बाद में शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाना. कल्कि कोचलिन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने पॉलीएमरी रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.
हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने इसे लेकर कहा कि वो ऐसे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि ये उनके पास्ट की बात है और अब फैमिली शुरू करने के बाद उनके पास इस सबके लिए बिल्कुल वक्त नहीं है और ना ही वो इसमें इंटरेस्टेड हैं.
पॉलीएमरी की बात करें तो ये ग्रीक शब्द पॉली यानि बहुत से और एमरस यानि प्रेम से मिलकर बना है. इसका मतलब है एक वक्त पर कई प्रेमियों के साथ रिश्ते में रहना. इस रिश्ते में सबसे जरूरी शर्त ईमानदारी और पारदर्शिता की होती है. यानि रिश्ते में शामिल हर शख्स एक दूसरे को बेहतर जानता हो और ईमानदारी बरते.
ऐसे रिश्ते पर सवाल को लेकर कल्कि ने कहा कि, ‘मैं अब मैरिड हूं और मेरी एक बेटी भी है. अब इस सब के लिए मेरे पास वक्त नहीं है.’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हालांकि अपने पास्ट में मैं ऐसे रिलेशनशिप में रही हूं. ये इंसान की अपनी पसंद होती है. जो लोग ऐसे रिश्तों में रहते हैं उन्हें कुछ नियम और दायरे अपने लिए बनाने पड़ते हैं.’
कल्कि ने आगे कहा कि, ‘वो दौर मेरी जिंदगी में बेहद अलग था. उस वक्त में काफी जवान थी, मुझे फैमिली शुरू करने में इंटरेस्ट नहीं था इसलिए शायद मेरे लिए ऐसे रिश्ते ठीक थे.’
वहीं आखिरी में कल्कि ने कहा कि, ‘लेकिन अब मैं बिल्कुल अलग हूं. दूसरों की तरह मैं भी अब पॉलीएमरी जैसे रिलेशनशिप में नहीं रह सकती.’