महज 15 मिनट में Govinda ने शूट कर दिया था पूरा गाना, मेकर्स हो गए थे हैरान, जानें 'हीरो नंबर 1' का दिलचस्प किस्सा
90' में गोविंदा का बोलबाला था. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और गोविंदा इंडस्ट्री के नंबर 1 हीरो बन गए थे.
उसी दौर में डेविड धवन और गोविंदा की डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी मिली और बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में आईं. डेविड धवन और गोविंदा ने लगभग 1 दशक में कई जबरदस्त फिल्में दीं.
डेविड धवन ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा और करिश्मा कपूर को लिया. गोविंदा-करिश्मा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. इनकी सुपरहिट फिल्मों में एक 'हीरो नंबर 1' भी है.
हाल ही में लल्लनटॉप को एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी ने एक अनसुनी बात बताई है. अभिषेक बनर्जी ने गोविंदा की तारीफ की और फिल्म हीरो नंबर 1 का एक किस्सा सुनाया.
लल्लनटॉप से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'एक बार डेविड सर ने मुझे बताया था कि 'हीरो नंबर 1' का एक गाना पेरिस में शूट होना था. जिसकी परमिशन उनके पास नहीं थी. बहुत मुश्किल था लेकिन गोविंदा पूरी टीम के साथ वहां पहुंच गए.'
अभिषेक ने आगे कहा, 'एफिल टावर के पास पहुंचकर गोविंदा ने सिर्फ इतना कहा कि तू कैमरा ऑन कर, उसके बाद वो ग्रुप के साथ जितने भी डांस स्टेप थे उन्हें 15-20 मिनट में किया और वहां से निकल गए. उस गाने का नाम 'मोहब्बत की नहीं जाती' था और उसमें जो कुछ देर का सीन एफिल टावर का था वो गोविंदा ने 15-20 में शूट करवा लिया था जो आज के समय में कोई हीरो नहीं कर सकता.'
अभिषेक ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा, 'गोविंदा सर में जो एनर्जी थी, जो एक्टिंग स्किल थी, जो अंदाज था वो अब किसी एक्टर में शायद ही देखने को मिले. गोविंदा सर एक नॉर्मल सीन को भी खास बना दिया करते थे और आज भी अगर उन्हें सही मौका मिले तो वो कुछ भी कर सकते हैं.'
बता दें, डेविड धवन के निर्देशन में गोविंदा ने 'स्वर्ग', 'शोला और शबनम', 'साजन चले ससुराल', 'कूली', 'दीवाना मस्ताना', 'बनारसी बाबू', 'हसीना मान जाएगी', 'कुंवारा', 'राजा बाबू', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'डु नॉट डिस्टर्ब' जैसी फिल्में की हैं.
गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने 'कूली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'शिकारी', 'खुद्दार', 'हसीना मान जाएगी', 'साजन चले ससुराल', 'दुलारा', 'प्रेम शक्ति', 'मुकाबला' जैसी फिल्में की हैं.