ये हैं वो फल, जिनके बीज खाने से हो सकती है मौत? ऐसा क्या है इनके बीजों में...?
सेब काफी लोकप्रिय फल है जो अपने स्वाद और पोषक गुणों के लिए जाना जाता है. लेकिन सेब के बीज में साइनाइड पाया जाता है. साइनाइड एक जहरीला तत्व है जो अधिक मात्रा में खाने से पेट में ऐंठन, मतली, दस्त और अत्यंत गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ज्यादा मात्रा में सेब के बीज खाने से मौत भी हो सकती है. इसलिए सेब को खाते समय बीजों को निकालकर फेंक देना चाहिए.
नाशपाती भी एक स्वादिष्ट फल है जिसमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लेकिन नाशपाती के बीज भी सेहत के लिए खतरनाक होते हैं. इनमें भी साइनाइड पाया जाता है जो खाने से पेट में दर्द, मतली और दस्त की समस्या उत्पन्न कर सकता है. इसलिए नाशपाती के बीजों को खाने से बचना चाहिए और इन्हें फेंक देना बेहतर होता है.
आड़ू फल अपने मीठे स्वाद और पोषक गुणों के लिए जाना जाता है. लेकिन इसके बीजों में जहरीले तत्व जैसे एमिग्डालिन और साइनोजेनिक ग्लाइकोसाइड पाए जाते हैं. इन तत्वों के कारण आड़ू के बीज खाने से पेट में दर्द, घबराहट और कमजोरी हो सकती है. भयानक स्थिति में, इन बीजों को खाने से आड़ू के बीज खाने वाले व्यक्ति को कोमा भी हो सकता है.
चेरी फल अपने लाजवाब स्वाद और रंगीनता के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन इसके बीज भी सेहत के लिए खतरनाक होते हैं. चेरी के बीज में भी साइनाइड कंपाउंड होता है, जो ज्यादा मात्रा में खाने से पेट में दर्द, दस्त और मतली का सामना करना पड़ सकता है. अधिक मात्रा में इन बीजों को खाने से मौत का खतरा भी हो सकता है.
फलों को खाने से पहले बीजों को निकालकर फेंकना या अच्छी तरह से साफ कर देना बेहतर होता है. यदि आपको इन बीजों के सेवन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.