Delhi: G-20 नेताओं की बैठकों के लिए ITPO कॉम्प्लेक्स तैयार, 26 जुलाई को पीएम करेंगे उद्घाटन, देखें तस्वीरें
G-20 बैठकों की मेजबानी करने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है.
इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. प्रगति मैदान में ये इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन का ये कॉम्प्लेक्स 123 एकड़ में फैला है.
इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के 123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स को पुनर्विकसित किया गया है. 9-10 सितंबर को होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की बैठक यहीं होगी.
123 एकड़ में फैले इस टरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेश कॉम्प्लेक्स में सात नए एग्जीबिशन हॉल बना दिए गए हैं. साथ ही यहां 36 मीटर ऊंचा कन्वेंशन सेंटर भी बनाया गया है
इस कन्वेंशन सेंटर में 7,000 व्यक्तियों की बैठने की भव्य क्षमता है. जो प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है. ओपेरा हाउस में 5500 लोगों के बैठने की क्षमता है.
यहीं नहीं इसका एक हॉल तीन पीवीआर थियटरों के बराबर है. बता दें प्रगति मैदान फरिसर में आईटीपीओ में G-20 बैठकों के दौरान सम्मेलन और प्रदर्शनियां भी आयोजित किए जाएंगी.