Iceland Traffic Light: दुनिया के इस देश में है दिल के आकार वाली ट्रैफिक लाइट, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें
अकुरेरी में दिल आकार की लाइट इस्तेमाल करने का मकसद है ताकि लोगों के मूड को बेहतर बनाया जा सके.
अकुरेरी शहर के हर सड़कों चौराहों के पास लगी ट्रैफिक लाइटों में दिल के आकार का साइन दिखना नॉर्मल है.
आइसलैंड सर्दी के मौसम में बर्फ के रेगिस्तान जैसा हो जाता है.
आइसलैंड में साल 2008 में फाइनेंशियल क्रैश आया था, जिसके वजह से अकुरेरी शहर के पूर्व मेयर और प्रशासन लोगों को हौसला पहुंचाने के लिए संवेदनशील रवैया अपनाया.
आइसलैंड के उत्तरी शहर अकुरेरी में पॉजिटिव सोच दर्शाने के लिए ट्रैफिक लाइटों के अंदर छोटे, चमकदार दिल का साइन इस्तेमाल होता है.
आइसलैंड में -38 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चला जाता है.
आइसलैंड के शहर अकुरेरी (Akureyri, Iceland) में दिल के आकार की लाल ट्रैफिक लाइट्स होती हैं.
यहां की काफी आबादी ठंड से निपटने के लिए लोग दूसरे देश छुट्टियां मनाने चले जाते हैं.