जब नहीं था प्रधानमंत्री आवास तब दिल्ली में कहां रहते थे पंडित नेहरू, आज कहां है वह जगह?
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन मूर्ति भवन में रहते थे. जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ का आवास हुआ करता था. यह बिल्डिंग राष्ट्रपति भवन के दक्षिण में स्थित है.
इस बिल्डिंग को पत्थर और प्लास्टिक से बनाया गया था और इसे विक्टोरियन और फ्रांसीसी आर्किटेक्ट का मिला-जुला रूप बताया जाता है. पहले इसका नाम फ्लैग स्टाफ हाउस था, जिसे बाद में बदलकर तीन मूर्ति भवन कर दिया गया था.
दरअसल इस भवन के बाहर एक चौक बनी हुई है, जिसके बीच में तीन मूर्तियां हैं. तीन मूर्तियों की वजह से ही इसे तीन मूर्ति भवन के नाम से जाना जाने लगा था. यहां मौजूद तीन सैनिकों की मूर्तियां मैसूर, जोधपुर और हैदराबाद राज्य के शस्त्रधारी सैनिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
साल 1947 में आजादी के बाद यह फैसला लिया गया था कि भारत के प्रधानमंत्री तीन मूर्ति भवन में रहेंगे. उस समय यह कमांडर इन चीफ को उस वक्त दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया था.
इसके बाद देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने इसको अपना आवास बनाया. इस घर में उनकी बेटी इंदिरा गांधी भी उनके साथ रहने लगी थीं. प्रधानमंत्री आवास के लिए उस वक्त यह बिल्डिंग बिल्कुल परफेक्ट थी.
मई 1964 में अपने निधन से पहले तक वे तीन मूर्ति भवन में ही रहे थे. वे यहां पर करीब 16 साल रहे और इसीलिए यह प्रधानमंत्री आवास और दिल्ली का पावर सेंटर बन गया था.
अब आज से करीब दो साल पहले दिल्ली के इस नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया था.