LGBTQ के अलावा इन चीजों से भी 'GAY' का ताल्लुक, Gaya एयरपोर्ट के निकनेम पर विवाद के बीच जानें सच
हवाई अड्डों के नाम के पहले तीन अक्षर आमतौर पर इसे लोकेशन आइडेंटिफायर कहा जाता है. गया एयरपोर्ट के लिए भी उसी आधार पर GAY कोड प्रयोग किया जाता है.
गे शब्द मुख्य रूप से LGBTQ+ समुदाय से जुड़ा हुआ है. इसे खासतौर से पुरुषों के बीच समान लिंग के प्रति आकर्षण को दर्शाने के लिए किया जाता है.
इसके अलावा गे शब्द का अर्थ खुशी या फिर मौज-मस्ती करने के लिए भी हो सकता है. इसके अलावा आउट शब्द का इस्तेमाल LGBTQ+ समुदाय के बाहर भी किया जाता है.
अमेरिका में गे टॉय नाम से एक खिलौना कंपनी थी. 1962 में स्थापित यह कंपनी प्लास्टिक के खिलौने बनाती थी. खासतौर पर एक छोटे खिलौने, जिनको डाइम स्टोर्स में बेचा जाता था.
समलैंगिक पुरुषों के जीवन उनके अनुभवों और रिश्तों पर केंद्रित साहित्य को गे साहित्य कहा जाता है. इसमें नॉवेल, लघु कथाएं, कविताएं और नॉन फिक्शनल लेख शामिल होते हैं.
कुछ शहरों में गे विलेज भी होते हैं, जहां पर समलैंगिकों के लिए कई तरह से व्यवसाय और प्रतिष्ठान होते हैं. यहां पर गे समुदाय के लोग ही काम करते हैं.