स्विट्जरलैंड में कितनी हो जाती है भारत के रुपये की वैल्यू, जानें 10000 वहां कितने हो जाएंगे?
स्विट्जरलैंड की करेंसी भारत की करेंसी की तुलना में काफी ज्यादा मजबूत और बड़ी है, जिससे वहां खर्च करने के लिए आपको काफी ज्यादा भारतीय रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
अगर आप भारत से 10,000 रुपए लेकर जाएंगे, तो करेंसी एक्सचेंज रेट के अनुसार वह स्विट्जरलैंड की करेंसी स्विस फ्रैंक (CHF) में लगभग 88 स्विस फ्रैंक के बराबर होंगे, जो कि काफी कम है.
अगर हम भारत के 1 रुपए को स्विट्जरलैंड की करेंसी स्विस फ्रैंक (CHF) में करेंसी एक्सचेंज रेट के माध्यम से कन्वर्ट करें, तो यह लगभग 0.00876 CHF के आसपास होगा.
स्विट्जरलैंड का 1 स्विस फ्रैंक करेंसी एक्सचेंज रेट के अनुसार करीब 114.139 भारतीय रुपए के बराबर होता है. इसलिए भारत के ₹10,000 वहां सिर्फ एक दिन के मामूली खर्च के लिए ही पर्याप्त होंगे.
स्विट्जरलैंड में भारत के 10,000 रुपए में आप सर्वाइव नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह स्विस फ्रैंक के सामने एक मामूली रकम है. वहां एक रात होटल में रुकने का शुरुआती किराया ही कम से कम ₹11,000 तक हो सकता है.
अगर कोई व्यक्ति भारत के 1 लाख रुपए लेकर स्विट्जरलैंड जाता है, तो यह स्विस फ्रैंक के मुकाबले सिर्फ 876.12 स्विस फ्रैंक (CHF) के बराबर ही होंगे.