'मैं तो 60 रुपये में..' गरीबी में गुजरा भारती सिंह का बचपन, अपने दम पर बच्चों को दे रही हैं लग्जरी लाइफ, अब जाहिर की खुशी
भारती सिंह 19 दिसंबर को दोबारा मां बनी हैं. उन्होंने मुंबई के टॉप हॉस्पिटल में से एक माने जाने वाले ब्रीच कैंडी में बेटे को जन्म दिया.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने दोनों बच्चों को लग्जरी लाइफ देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कॉमेडियन का बचपन इतना लग्जूरियस नहीं था. हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया.
भारती सिंह ने बेटे काजू के जन्म के दो दिन बाद एक व्लॉग शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स कैसे काजू की हर चीजों का ध्यान रख रहे हैं. एकदम बारीकी से चेकअप कर रहे हैं, लेकिन उनके जमाने में ऐसा नहीं था.
भारती सिंह ने व्ल़ॉग में बताया कि डॉक्टर्स काजू के कान का चैकअप करने लेकर गए हैं. बड़े रूल्स होते हैं. लेकिन, उनके जमाने में ऐसा नहीं था. वो तो घर पर पैदा हुई थीं.
भारती सिंह ने बताया कि बाद में हॉस्पिटल गई थीं, वो तो सिर्फ 60 रुपये में पैदा हुई थीं. पता नहीं किसी ने उनका कान भी चेकअप हुआ था या नहीं. कॉमेडियन ने आगे कहा कि हमारे यहां तो कान के नीचे मारते हैं.
भारती सिंह ने आगे कहा कि यहां एक-एक डॉक्टर आते हैं. सब बताते हैं. बच्चे को कैसे पकड़ना है, कैसे फीड करवाना है. हमारे बच्चे बहुत लगी हैं, इन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिली हैं.
हमें तो बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली. हालांकि, हमारे पेरेंट्स से जितना हो पाया उन्होंने उतना किया. अब भी कर रहे हैं. कॉमेडियन ने कहा कि अपने दम पर परिवार की देखभाल करने की फीलिंग्स अलग ही होती है.