इस बड़ी वजह से अब तक 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बन पाए मिस्टर फैजू, 20वें सीजन में मारेंगे धमाकेदार एंट्री!
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के अलावा मिस्टर फैजू को खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखला जा 10 जैसे बड़े रिएलिटी शोज में भी देखा जा चुका है.
लेकिन, हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर मिस्टर फैजू ने अब तक सलमान खान के शो बिग बॉस के किसी सीजन में हिस्सा क्यों नहीं लिया.
बता दें बिग बॉस 18 जब आने वाला था, तब ऐसी चर्चा थी कि मिस्टर फैजी इसका हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब उन्होंने खुद इस बारे में बात की है.
टेली हंगामा से बात करते वक्त जब मिस्टर फैजू से बिग बॉस 20 का हिस्सा बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर साल उन्हें ऑफर आता है. लेकिन, एक रीजन की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन पाते हैं.
मिस्टर फैजू ने कहा कि मैं अगले साल कोशिश करूंगा कि मेरी मां मान जाए. मैं बिग बॉस का हिस्सा बन पाऊं. क्योंकि, मेरी मां नहीं रह पाएगी और ना ये देख पाएगी कि उसका बेटा खाने के लिए लड़ रहा हो.
मिस्टर फैजू ने कहा कि हर शो का अपना अलग फॉर्मेट है.सबकी अलग पहचान है, उसे भी देखना है, उसे भी समझना है. हर शो में सर्वाइव किया है तो कोशिश करूंगा कि बिग बॉस में भी कर लूं.
फैजू की इन बातों से ये तो कंफर्म है कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वो खुद अपनी मां को मनाएंगे. अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 20 में उन्हें देखना काफी मजेदार होगा.