सांप का जहर सिर्फ नशे के लिए नहीं होता इस्तेमाल, बल्कि बड़े काम की चीज़ है, फायदे सुनकर सोच में पड़ जाएंगे
सांप के जहर का इस्तेमाल उसी जहर को मारने के लिए तैयार किए जाने वाले दवा के रूप में भी किया जाता है.
यह अलग-अलग बीमारियों के इलाज में भी काम आता है. नई दवाएं बनाने में इसका इस्तेमाल होता है.
सांपों का जहर दिल से जुड़े रोग और ब्लड प्रेशर की दवाओं में उपयोग किया जाता है. पार्किंसन, कैंसर और अल्जाइमर जैसे घातक रोगों के इलाज में सांप के जहर का उपयोग किया जाता है.
सांप के जहर से एंटी-वेनम बनाया जाता है, और इसका मेडिकल क्षेत्र में उपयोग होता है.
रैटल सांप के जहर में क्रोटोक्सिन पाया जाता है, जिससे कैंसर के इलाज की संभावना है, और इस पर अध्ययन जारी है.
ब्लैक मांबा सांप के जहर से पार्किंसन और अल्जाइमर बीमारी के इलाज के संभावना है, और इस पर अध्ययन किया जा रहा है.
पिट वाइपर सांप के जहर से ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए साइंटिस्ट अभी भी रिसर्च कर रहे हैं, जल्द इसका रिजल्ट सामने देखने को मिल सकता है.