Diwali 2023: दिवाली से पहले घर से निकाल फेंके ये कबाड़, दूर हो जाएगी सारी नकारात्मकता
हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को बहुत शुभ माना जाता है. दिवाली से पहले सभी अपने घरों पर रंग-रोगन कराते हैं और कोने-कोने तक की साफ-सफाई करते हैं. साफ-सफाई के दौरान घर से कुछ सामानों को बाहर निकालना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इन नकारात्मक चीजों के घर पर रहने से हमेशा धन की कमी बनी रहती है.
हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को बहुत शुभ माना जाता है. दिवाली से पहले सभी अपने घरों पर रंग-रोगन कराते हैं और कोने-कोने तक की साफ-सफाई करते हैं. साफ-सफाई के दौरान घर से कुछ सामानों को बाहर निकालना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इन नकारात्मक चीजों के घर पर रहने से हमेशा धन की कमी बनी रहती है.
बंद पड़ी घड़ी: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर रुकी, खराब या बंद पड़ी घड़ी रखना बहुत अशुभ होता है. इसका कारण यह है कि, घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना गया है. अगर आफके घर पर भी बंद पड़ी या खराब घड़ी हो तो इसे दिवाली से पहले बाहर निकाल दें.
जूते-चप्पल: ऐसे जूते चप्पल जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते, खराब या कटे-फटे पुराने जूते-चप्पलों को भी घर पर नहीं रखना चाहिए. इन्हें भी दिवाली से बाहर निकालना न भूलें. क्योंकि ऐसे जूते-चप्पलों से नकारात्मकता और दुर्भाग्य आता है.
टूटा कांच: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर टूटा शीशा या कांच भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इसका घर पर बहुत अशुभ प्रभाव पड़ता है. यदि आपके घर की खिड़की, दरवाजे, दर्पण आदि के कांच टूटे हों या कोई कांच का बर्तन टूटा हो तो उसे भी दिवाली से पहले बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटे हुए कांच तेजी से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.
टूटे बर्तन: टूटे हुए बर्तन का इस्तेमाल करना बहुत अशुभ माना जाता है. ऐसे घर पर दरिद्रता का वास होने लगता है. इसलिए इस दिवाली से पहले अपने घर से टूटे या चटके हुए बर्तनों को बाहर निकाल फेंके. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर टूटे या चटके बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है.