त्रिनिदाद और टोबैगो से क्या मंगवाता है भारत, इस देश ने PM Modi को दिया सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की तरफ से यह सम्मान स्वीकार करना उनके लिए गर्व की बात है. यह सम्मान दो देशों के बीच गहरी दोस्ती का प्रतीक है. ऐसे में चलिए जानते हैं एक छोटा सा देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो कितना अमीर है और भारत इस देश से क्या-क्या मंगवाता है.
पहले तो यह जान लें कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो दो आइलैंड को मिलाकर बना एक छोटा सा कैरेबियाई देश है, जिसकी आबादी महज 15 लाख है. हालांकि, यहां की साक्षरता दर 98.6 फीसदी है. इतना ही नहीं यह देश कैरेबियाई क्षेत्र का सबसे अमीर देश भी है.
वर्ल्ड बैंक की लिस्ट में यह देश हाई इकोनॉमी वाले देशों में शुमार है. इस देश की अमीरी के पीछे का सबसे बड़ा कारण यहां भारी मात्रा में तेल और प्राकृतिक गैस संसाधनों का होना है. यह देश अमेरिका और यूरोप समेत कई देशों को प्राकृतिक गैस और तेल का निर्यात भी करता है.
जहां तक भारत की बात है तो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है. त्रिनिदाद और टोबैगो व भारत के बीच 2020-21 में द्विपक्षीय व्यापार 264 मिलियन डॉलर का था, जो 2024-25 में बढ़कर 341 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
भारत इस कैरिबियाई देश से खनिज ईंधन, तेल, बिटुमिनस पदार्थ, मिनरल वैक्स, लोहा और इस्पात, अयस्क व एल्युमीनियम का आयात करता है.
वहीं, भारत की तरफ से त्रिनिदाद एंड टोबैगो को वाहन, पुर्जे, लौह अयस्क, दवा उत्पाद और प्लास्टिक का सामान निर्यात किया जाता है.