शाहीन, बाबर या फिर गौरी...पाकिस्तान की कौन सी मिसाइल है सबसे खतरनाक
हमले के बाद पाकिस्तान के मिसाइल सिस्टम की चर्चा भी तेज हो गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं पाकिस्तान के शाहीन, बाबर और गौरी में से कौन सी मिसाइल सबसे खतरनाक है.
Shaheen-3 पाकिस्तान की सबसे ताकतवर मिसाइल मानी जाती है. इसकी रेंज करीब 2750 किलोमीटर है. यानी इससे भारत में किसी भी जगह फायर किया जा सकता है.
शाहीन-3 मल्टी-स्टेज सॉलिड फ्यूल रॉकेट से चलती है. इस मिसाइल का लास्ट टेस्ट 9 अप्रैल 2022 को किया गया था, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे सफल बताया था.
गौरी मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल पाकिस्तान की तीसरी सबसे खतरनाक मिसाइल मानी जाती है. इसे पाकिस्तान अपनी ताकत के तौर पर पेश करता है.
गौरी मिसाइल की लंबाई 15.90 मीटर और वजन 15,850 किलोग्राम है. इसकी मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है.
बाबर मिसाइल एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह मिसाइल पाकिस्तान की पांचवीं सबसे ताकतवर मिसाइल मानी जाती है. इसका वजन 1500 किलोग्राम और लंबाई 6.2 मीटर है.
बाबर कन्वेंशनल या न्यूक्लियर वारहेड ले जाने में सक्षम है. इसकी रेंज 900 किलोमीटर और स्पीड 990 किमी/घंटा है.
पाकिस्तान की इन खतरनाक मिसाइलों का सामना करने के लिए भारत के पास निर्भय जैसी क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 1500 किलोमीटर और स्पीड 1110 किमी/घंटा है. यह पाकिस्तान की बाबर जैसी मिसाइलों को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है.