Operation Sindoor: क्या पाकिस्तान ने किसी और देश में छिपाए हैं परमाणु बम? अमेरिका और रूस भी करता है ये काम
पाकिस्तान और भारत के बीच जब भी ऐसी स्थिति बनी है तो एक चीज का सबसे ज्यादा जिक्र हुआ है और वो है परमाणु हथियार...दोनों ही देश परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, यही वजह है कि दोनों के टकराव को लेकर दुनियाभर के देश चिंता में रहते हैं.
पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास 170 से ज्यादा परमाणु हथियार मौजूद हैं, इन्हें लेकर पाकिस्तानी मंत्री और कई मीडिया चैनल भारत को धमकी भी दे चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई जंग होगी और दुनिया पर एक बार फिर परमाणु हथियारों का खतरा मंडराएगा?
दुनिया के जितने देशों के पास भी परमाणु बम हैं, वो उन्हें ऐसे ठिकानों पर छिपाए रखता है जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती है. रूस और अमेरिका जैसे देशों ने तो कई दूसरे देशों में भी अपने परमाणु हथियार रखे हैं. ऐसे देशों को न्यूक्लियर होस्टिंग कंट्री कहा जाता है.
अब लोगों के मन में एक सवाल ये भी है कि क्या रूस और अमेरिका की तरह पाकिस्तान का भी कोई न्यूक्लियर होस्ट है? यानी क्या पाकिस्तान ने भी किसी और देश में अपने परमाणु हथियार रखे हैं...
पाकिस्तान के किसी दूसरे देश में परमाणु हथियार रखने की संभावना काफी कम है. क्योंकि पाकिस्तान की इतनी अच्छी दोस्ती किसी भी देश से नहीं है. भले ही चीन लगातार पाकिस्तान को समर्थन करता आया हो, लेकिन पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में इतना रिस्क नहीं लेगा.
अमेरिका और रूस के पास हजारों परमाणु हथियार हैं, ऐसे में अमेरिका ने इटली, जर्मनी, तुर्किए, बेल्जियम और नीदरलैंड में अपने कुछ परमाणु हथियार रखे हैं. वहीं रूस ने अपने कुछ परमाणु हथियारों को बेलारूस में रखा है.