एशिया के पांच सबसे रईस लोग कौन, जानें ये मुकेश अंबानी से कितने गरीब?
एशिया के सबसे रईस इंसान भारत के मुकेश अंबानी हैं. भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास 108.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. पूरी दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम 16वें स्थान पर आता है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया रिलायंस इंडस्ट्री है.
दूसरे नंबर पर एशिया के सबसे रईस इंसान के मामले में गौतम अडानी का नाम आता है. 66.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी दुनिया के 23वें सबसे अमीर इंसान हैं. अंबानी की तुलना में अडानी के पास 42 बिलियन डॉलर की संपत्ति कम है.
तीसरे नंबर पर चीन के झांग यीमिंग का नाम आता है. टिकटॉक के फाउंडर के पास 65.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. वह दुनिया के 25वें सबसे अमीर इंसान हैं. मुकेश अंबानी की तुलना में झांग के पास 43 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ कम है.
चौथे स्थान पर झोंग शान्शान का नाम आता है. एक समय में झोंग ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज अपने सिर पर रखा था. फिलहाल 58.6 बिलियन डॉलर के साथ झोंग चौथे स्थान पर हैं.
पांचवें स्थान पर चीन के ही मा हुआतेंग का नाम आता है. Tencent Holdings कंपनी के मालिक मा के पास 53.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. मुकेश अंबानी की तुलना में इनके पास आधी संपत्ति है.