'मेरे पति ने मेरी सभी दोस्तों संग गुजारी रात और बनाया संबंध..' ससुराल वाले बनाते थे ये दवाब, इस हसीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मंदाना करीमी हैं . जिन्होंने महज 27 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता संग शादी कर ली. लेकिन 6 महीने में सबकुछ बदल चुका था.
मंदाना ने 2017 में 25 फरवरी को बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता संग कोर्ट मैरिज की थी.उसके बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
मंदाना ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में खुलासा किया था कि उनका पति वो जिस किसी को भी जानती थीं, उन सभी के साथ सोया था.
मंदाना ने कहा कि जब वो गौरव से अलग हो रही थीं तब वो ऐसा व्यवहार करता था कि जैसे वो कभी मौजूद ही नहीं थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके ससुराल वाले उन पर अत्याचार किया करते थे.ससुराल वाले जबरदस्ती उनसे मंदिर में पूजा करने और सलवार-कमीज पहनने के लिए दवाब बनाया करते थे.
मंदाना ने कहा कि उनके ससुरालवाले चाहते थे कि वो एक्टिंग छोड़ दें.
एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए उनका धर्म परिवर्तन भी करवाया गया था.