बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' का धमाका! इन टॉप 7 फिल्मों को दे रही कड़ी टक्कर
. विकी कौशल स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है. इस फिल्म को ऑडिएंस ने खूब प्यार दिया था. छावा ने अपने पहले तीन दिनों में 116.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 भी ऑडिएंस को बहुत एंटरटेन कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस में 87.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सलमान खान की सिकंदर को भी ऑडिएंस का प्यार मिला. लेकिन धीरे–धीरे फिल्म की कलेक्शन ने अपनी रफ्तार धीरे कर दी. सिकंदर के खाते में 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
रेड 2 गुरुवार यानि 1 मई को रिलीज हुई थी. 4 दिन बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 71.25 करोड़ रहा. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में इसका स्थान चौथे नंबर पर रहा.
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स पांच नंबर पर है. इस फिल्म ने 62.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं बात करें सितारे जमीन पर की तो इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 59.90 करोड़ रहा. आमिर खान स्टारर फिल्म लिस्ट के छठे पायदान पर है.
सनी देओल की फिल्म जाट ने पहले वीकेंड में 40.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.