लक्षद्वीप में कितनी है पुलिस? इतने पुलिसकर्मी करते हैं पूरे एयरपोर्ट की सिक्योरिटी
एबीपी लाइव | 16 Jan 2024 12:53 PM (IST)
1
लक्षद्वीप क्राइम के मामले में काफी पीछे है. यहां काफी कम क्राइम होते हैं और इन क्राइम में भी चोरी, ट्रेसपास आदि क्राइम है. यहां मर्डर जैसे जघन्य अपराध कम होते हैं.
2
आपको जानकार हैरानी होगी कि अभी तक लक्षद्वीप में सिर्फ 3 ही मर्डर हुए हैं.
3
वहीं, पुलिस की बात करें तो 9 पुलिस स्टेशन हैं, जहां एसएचओ, एएसआई, एसआई, सीआई और हैड कांस्टेबल रैंक के ऑफिसर हैं.
4
इसके अलावा यहां के एयरपोर्ट पर भी काफी कम सिक्योरिटी है. लक्षद्वीप के अगाती में जो एयरपोर्ट है, वहां भी एक इंस्पेक्टर, एक एसआई और एक महिला एसआई, 2 हैड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल तैनात हैं.
5
इसके अलावा अब पुलिस ने कुछ सालों में अपना विस्तार किया है और कुछ लोगों को रिक्रूट किया है. माना जाता है कि हर एक आईलैंड पर पुलिस थाना या चौकी है.