Sushant Singh Rajput केस में तंग आकर जेल जाने को तैयार थीं रिया चक्रवर्ती, कहा- 'कई लोग मेरे पीछे पड़े थे...'
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद एक्सपीरियंस को याद किया है. उन्होंने चेतन भगत के साथ बातचीत में इस बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा- वह चाहती थीं कि सब ठीक हो जाए, चाहे उन्हें जेल जाना पड़े.
रिया ने कहा- यह एक शो बन गया था और मेरी जिंदगी डिस्प्ले पर थी. मैं ऐसी थी, इसे रोको. मैंने सोचा, ये हो ही जाए तो बेहतर है. मुझे जेल जाने दो.
रिया ने आगे कहा- कई लोग मेरे पीछे पड़े हुए थे. उनका मेरे पीछे होना मेरे लिए ओके नहीं था.
मैं चाहती थी कि सब कुछ स्पष्ट हो जाए, भले ही इसके लिए जेल जाना पड़े.
बता दें रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था. वह एक महीने तक जेल में रहीं थीं.
जेल के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा था- जेल में अच्छी टॉयलेट की फैसिलिटी नहीं हैं. लेकिन उनका मेंटल ट्रॉमा उनके फिजिकल ट्रॉमा पर हावी हो गया. मेंटल ट्रॉमा इतना कठिन है कि फिजिकल ट्रॉमा इसके सामने फीका पड़ने लगता है. आपको लगता है 'गंदा बाथरूम तो मैनेज कर लूंगी.
रिया को एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अरेस्ट किया था.