क्या खुबसूरत महिलाओं को देखकर आपको भी ऐसा लगता है? तो समझिए आप इस फोबिया के शिकार हैं...
Androphobia: जब लडकियों या महिलाओं को मर्दों के पास जाने या उनके आसपास होने से डर लगता है तो उसे एंड्रोफोबिया कहते हैं. यह एक तरह का मेंटली डिसऑर्डर है जो किसी भी उम्र में हो सकता है. किसी दर्दनाक हादसे की वजह से लड़कियों के दिमाग में डर बैठ जाता है इसी वजह से यह मेंटल डिस्ऑर्डर होता है.
Trypanophobia: ट्रिपैनोफोबिया इंजेक्शन का डर होता है, जिसकी वजह से कभी-कभी लोग चिकित्सा उपचार और डॉक्टरों से बचने लगते है. बच्चे ज्यादातर इस फोबिया से ग्रसित होते हैं, लेकिन यह उनकी वयस्कता में भी बना रह सकता है.
Arachnophobia: मकड़ियों और अन्य छोटे छोटे कीड़ों का डर अरक्नोफोबिया कहलाता है. ऐसे मे, मकड़ी जैसी दिखने वाली कोई वस्तु या उसकी तस्वीर भी इस फोबिया से पीड़ित व्यक्ति में पैनिक अटैक को ट्रिगर कर सकती है.
Caligynephobia: अधिकतर पुरुषों को खूबसूरत महिलाएं पसंद होती हैं लेकिन कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं जो खूबसूरत महिलाओं को देखकर या उनसे अकेले बात करने के बारे में सोचकर ही बहुत बुरी तरह डर जाते हैं, इसी को कैलिगनीफोबिया कहा जाता है.
Chromophobia: रंगों से लगने वाले डर को क्रोमोफोबिया कहा जाता है. आमतौर पर यह फोबिया हर व्यक्ति में अलग होता है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को किसी विशेष रंग से डर महसूस होता है. कई मामलों में, इस डर के पीछे अंधविश्वास सोच हो सकती हैं.