Chivas Alchemy: मलाइका अरोड़ा ने थ्रेड गाउन में ढाया कहर, सितारों से भरी महफिल में एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट
ABP Live | 07 May 2023 08:29 AM (IST)
1
Chivas Alchemy इवेंट में अलग-अलग फिल्ड के महारथी पहुंचे थे. जिसमें फैशन, आर्ट्स, म्यूजिक के महारथी शामिल थे.
2
हालांकि इस इवेंट की रौनक मलाइका अरोड़ा थीं.
3
डार्क पिंक थ्रेड गाउन में मलाइका अरोड़ा काफी गार्जियस लग रही थीं.
4
इसके साथ उन्होंने मैचिंग आईलाइनर लगाया हुआ था. साथ ही अपने बालों में बन बनाया हुआ था.
5
इसके साथ मलाइका ने मैचिंग बेग न चुनकर गोल्डन वॉलेट चुना था.
6
साथ ही मलाइका ने कानों में डेंगलेट्स पहने थे जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे.
7
इस खास शाम में कई सितारे शामिल हुए, लेकिन मलाइका अरोड़ा इवेंट की शान रहीं.