कैसे ले सकते हैं ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा? यहां देखें स्टेप-बाई-स्टेप पूरा प्रोसेस
अगर आपको ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लेना है, तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ImmiAccount बनाना होता है. यही अकाउंट आपके वीज़ा आवेदन को भरने, दस्तावेज़ अपलोड करने और वीज़ा की स्थिति देखने के काम आता है.
ImmiAccount बनाने के बाद Visitor Visa Subclass 600 को चुनकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया यात्रा का उद्देश्य साफ-साफ बताना जरूरी होता है.
फॉर्म भरने के बाद अगले चरण में जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं. इसमें पासपोर्ट की कॉपी, फोटो, बैंक स्टेटमेंट, यात्रा की योजना, होटल बुकिंग और आने-जाने की टिकट शामिल होती है. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से वीजा फीस जमा की जाती है.
ऑस्ट्रेलिया वीजा के लिए फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद कुछ मामलों में आवेदक को बायोमेट्रिक जानकारी यानी फिंगरप्रिंट और फोटो देने के लिए बुलाया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर हेल्थ चेक भी कराया जा सकता है.
जब आप सभी स्टेप पूरे कर लेते हैं, तो आवेदन सबमिट कर दिया जाता है. इसके बाद एक रेफरेंस नंबर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने वीजा का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा पूरी तरह ऑनलाइन अप्लाई होता है. इसके लिए वैध पासपोर्ट, पर्याप्त बैंक बैलेंस और भारत वापस लौटने की स्पष्ट योजना दिखाना जरूरी होता है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया घूमने के उद्देश्य से जा रहे हैं, तो वीज़ा मिलने की संभावना नौकरी या शिक्षा के उद्देश्य से जाने की तुलना में ज्यादा होती है.