Numerology 2026: मूलांक 8 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 ?
अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 में मूलांक 8 के जातक को प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष करना पड़ सकता है. नौकरी करने वालों के ट्रांसफर के योग हैं. लक्ष्य पाने के लिए डबल मेहनत करनी पड़ेगी.
पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को अड़चने आ सकती है. नए साल में शिक्षा पर जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी, नहीं तो मनमुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे. 2026 में किसी भी तरह का विवाद आपके लिए हानिकारक हो सकता है. ऑफिस में भी कोई परेशानी है तो विवाद की बजाय सॉल्यूशन ढूंढें.
इस साल आपकी शादी के योग हैं, पारिवारिक कर्तव्य बढ़ सकते हैं इसलिए पर्सनल इच्छाओं को घरेलु जिम्मेदारियों के साथ संतुलित करके चलें. तनाव आपको गलत राह पर ले जा सकता है इसलिए मन को शांत रखें.
क्या न करें - निवेश की जगह बचत पर ध्यान दें, क्रोध पर कंट्रोल रखें नहीं तो बनती बात बिगड़ सकती है, पढ़ाई की राह से न भटकें, इस साल नया बिजनेस शुरू करने के बारे में न सोचें.
उपाय – मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं और इसे गरीबों में बांट दें, दिव्यांग को दान दें.
जिन लोगों का जन्म दिन 8, 17, 26 तारीख पर आता है उनका मूलांक 8 होता है. इस मूलांक के स्वामी शनि देव हैं. जो जातक से कठिन परिश्रम कराते हैं.