शादी के बाद पहली बार पति संग दिखीं सामंथा रुथ प्रभु, सिंपल लुक से जीता फैंस का दिल
साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और उनके पति फिल्ममेकर राज निदिमोरु को बीती रात को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
शादी के बाद की कपल की ये पहली सार्वजनिक अपीयरेंस थी.
एयरपोर्ट पर दोनों को कैज़ुअल कपड़ों में देखा गया. ग्रे मैचिंग आउटफिट में दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे.
इस दौरान दोनों के चेहरे पर रिलैक्सेशन और खुशी साफ झलक रही थी.
एयरपोर्ट से सामने आईं ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ बेहद सादगी से की है.
दोनों ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में एक निजी समारोह में विवाह किया. इस शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.
ग्लैमर से दूर यह शादी आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुई, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. अब शादी के बाद कपल पहली बार हैदराबाद एयरपोर्ट पर साथ नजर आया, जहां उनकी मुस्कान और सादगी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.