पका हुआ और मीठा पपीता खरीदना चाहते हैं, तो दुकान पर ही चेक कर लें ये चीजें
ABP Live | 22 Apr 2023 03:20 PM (IST)
1
जब पपीता पक जाता है, तो उसपर पीले रंग की धारियां बन जाती हैं. अगर पपीते पर पीले या नारंगी रंग की एक भी धारी न दिखे तो उसे ना खरीदें. ऐसा पपीता मीठा नहीं होगा.
2
पपीते को उसके निचले हिस्से से दबा कर देखें. अगर वह दब रहा है तो भी ऐसे पपीते को ना खरीदें. क्योंकि वह अंदर से सड़ा हो सकता है.
3
अगर पपीते के निचले या ऊपरी हिस्से पर फंगस लगा है तो उसे ना खरीदें. क्योंकि, यह बीमारी की वजह भी बन सकता है.
4
पपीता खरीदने से पहले उसकी महक लें. पपीते से अगर मीठी खुशबू आ रही है तो वह जरूर अंदर से पका हुआ और मीठा होगा.
5
पपीता खरीदते समय उसके छिलके को भी दबा कर देखें. भले ही पपीता पीला दिख रहा हो, लेकिन अगर उसका छिलका सख्त लग रहा है तो समझ लें कि वह अभी पका नहीं है.