Gallantry Award: साहस को सम्मान! कोटा की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा 'वायु सेना मेडल', बाढ़ राहत में दिखाई थी बहादुरी
दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. इस अवार्ड को पाते ही कोटा में उनके परिवार को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
पिता सुनील दत्त मिश्रा ने बताया कि दीपिका वर्ष 2006 में भारतीय वायुसेना में कोटा से पहली महिला फ्लाइंग अफसर बनी थी और सारंग टीम में रहने वाली पहली महिला अफसर रही हैं.
दीपिका ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई पूरी की है और एनसीसी कैडेट भी रही हैं. उनका बचपन संघर्ष से गुजरा है लेकिन दीपिका कभी हार मानने वालों में से नहीं रही हैं.
दीपिका के पिता सुनील दत्त मिश्रा ने बताया कि वह बचपन से ही वायु सेना में जाने का चाहत थी. उसका हौंसला उसके ताऊ ज्ञानेन्द्र मिश्रा बढाते थे, क्योंकि वह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से रिटायर हुए हैं.
दीपिका को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है. शहर में होने वाले इवेंट में हिस्सा लेती थीं. इसके अलावा म्यूजिक में भी उनकी रुचि रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दीपिका मिश्रा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दीपिका मिश्रा ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है.