MG Comet India: देख लीजिये एमजी कॉमेट के इंटीरियर की तस्वीरें, दिल खुश हो जायेगा!
इस कार के केबिन में ड्यूल टोन स्पेस ग्रे इंटीरियर के साथ, लेदर से लिपटा हुआ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें आई-पॉड जैसे बटन दिए गए हैं. इसके अलावा एमजी कॉमेट में 10.25 इन ट्विन स्क्रीन (एक सेंट्रल टचस्क्रीन, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) के साथ फ्लोटिंग डैशबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा इसमें 55 कनेक्टेड फीचर्स के साथ आई-स्मार्ट की सुविधा भी दी गयी है.
इसके अलावा इसके केबिन में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और कार प्ले, 2 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, 12V पावर सॉकेट, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3 यूएसवी पोर्ट, IP67 बैटरी, ड्यूल एयरबैग, एबीएस/ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, टीपीएमएस, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसमें की-लैस एंट्री और स्मार्ट स्टार्ट की सुविधा दी गयी है. स्टार्ट स्टॉप बटन का कोई झंझट नहीं है. इसके अलावा इसमें पार्किंग की सुविधा के लिए टिल्ट स्क्रीन, फ्रंट पावर विंडो के साथ मैनुअल एसी और पीछे की सीट पर बैठने के लिए फ्रंट सीट को वन टच स्लाइड एंड रिक्लाइन की सुविधा दी गयी है.
इसके पावर पैक की बात करें तो, इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. जिसे रियर एक्सेल मोटर से जोड़ा गया है, जो 42PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसकी ड्राइविंग रेंज के लिए 230 km तक का दावा किया जा रहा है.
इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइव मोड और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है, जिसे टचस्क्रीन के जरिये प्रयोग किया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत का खुलासा 26 अप्रैल को किया जायेगा.