Turkish Currency Strength: तुर्की में कितने हो जाते हैं भारत के 10000 रुपये, जानें यहां की करेंसी कितनी मजबूत?
भारत के ₹10000 लगभग 4783 तुर्की लीरा के बराबर होते हैं. इसका मतलब होता है कि एक भारतीय को इस राशि के लिए 5000 लीरा से थोड़ा कम मिलेगा.
विनियम दर के मुताबिक एक भारतीय रुपया 0.478 तुर्की लीरा के बराबर है. यानी कि एक तुर्की लीरा लगभग 2.09 रुपये के बराबर होता है. इससे पता चलता है कि तुर्की करेंसी अभी भी प्रति यूनिट आधार पर रुपये से ज्यादा मजबूत है.
वैसे तो लीरा संख्यात्मक रूप से रुपये से ज्यादा मजबूत है लेकिन तुर्की के अंदर लगातार इन्फ्लेशन और आर्थिक अस्थिरता की वजह से इसे कमजोर माना जाता है.
2025 की शुरुआत में एक तुर्की लीरा की कीमत लगभग 2.42 रुपये थी लेकिन साल के अंदर तक यह गिरकर लगभग 2.09 रुपये हो गई. इससे पता चलता है कि भारतीय रुपया साल भर में लीरा के मुकाबले थोड़ा मजबूत हुआ है.
2025 में तुर्की में 31% इन्फ्लेशन था. इसी वजह से तुर्की लीरा इन्फ्लेशन और ब्याज दरों को कम करने की अपरंपरागत नीति की वजह से दबाव में रहा. इन वजहों की वजह से निवेशकों का विश्वास कम हुआ और करेंसी कमजोर हुई.
ऐसा कहा जा रहा है कि भविष्य में तुर्की लीरा मेजर ग्लोबल करेंसी के मुकाबले दबाव में ही रहेगा और अगर विदेशी निवेश बेहतर होता है और व्यापार की स्थिति स्थिर होती है तो भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है.