बिहार में होने वाली ये बड़ी परीक्षा स्थगित, जनवरी में हों होना था एग्जाम, पढ़ लें डिटेल्स
पहले AEDO की लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में आयोजित होनी थी. उम्मीदवार लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे और परीक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार थे.
अब BPSC ने जानकारी दी है कि 10 से 16 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. यानी इन तारीखों पर अब परीक्षा नहीं होगी.
आयोग ने साफ किया है कि 14 जनवरी को होने वाली AEDO परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाएगी.इस तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
BPSC के अनुसार कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि, आयोग ने साफ किया है कि उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है.
फिलहाल नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है. आयोग ने कहा है कि जल्द ही नई तारीखों से जुड़ी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों से बचें और केवल BPSC की आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. साथ ही, परीक्षा की तैयारी जारी रखें ताकि नई तारीख आने पर किसी तरह की परेशानी न हो.