क्या पूरी ट्रेन बुक करवाकर कहीं भी ले जा सकते हैं आप, इसके लिए कितना आता है खर्चा?
भारतीय रेलवे की यह सुविधा Full Tariff Rate यानी FTR सर्विस के नाम से जानी जाती है. इसके तहत आप पूरी ट्रेन या जरूरत के हिसाब से कुछ कोच बुक कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर शादी, धार्मिक यात्रा, कॉर्पोरेट टूर या बड़े ग्रुप के लिए बनाई गई है. जिससे सभी लोग एक साथ आराम से सफर कर सकें.
अगर आप ट्रेन या कोच बुक करना चाहते हैं. तो इसके लिए IRCTC की FTR सर्विस का इस्तेमाल करना होता है. बुकिंग यात्रा से कम से कम 30 दिन पहले और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने पहले की जा सकती है. आखिरी वक्त पर यह सुविधा नहीं मिलती. यानी आपको पहले से पूरा प्लान बनाकर चलना होगा.
बुकिंग के समय एक तय डिपॉजिट जमा करना होता है. एक कोच के लिए करीब 50000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ता है. अगर आप ज्यादा कोच बुक करते हैं. तो उसी हिसाब से डिपॉजिट की रकम भी बढ़ती जाती है. यह रकम सफर पूरा होने के बाद नियमों के अनुसार एडजस्ट या रिफंड होती है.
अगर आपकी यात्रा 7 दिन से ज्यादा की है. तो हर एकस्ट्रा दिन के लिए अलग से चार्ज लिया जाता है. ऑनलाइन FTR पोर्टल से आमतौर पर एक बार में दो कोच तक ही बुक किए जा सकते हैं. पूरी ट्रेन एक साथ ऑनलाइन बुक करना संभव नहीं होता. इसके लिए ऑफलाइन प्रोसेस अपनानी पड़ती है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ftr.irctc.co.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां यात्रा की तारीख, स्टेशन, कोच की संख्या और कोच की क्लास जैसी पूरी जानकारी भरनी होती है. इसके बाद तय फीस के साथ रिक्वेस्ट सबमिट करनी होती है. पेमेंट के लिए 6 दिन का समय मिलता है.
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होगी. वहां के रिजर्वेशन ऑफिस या संबंधित रेलवे अधिकारी से काॅन्टेक्ट करना होगा. वहां आवेदन देकर पूरी ट्रेन या ज्यादा कोच बुक करने की प्रोसेस पूरी की जाती है.